भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हीटर सेंकते लिख रहे होंगे आप
भूख के बारे में
जबकि आप बदहजमी बदहज़मी का शिकार हैं
आप कल्पना करतें हैं एक झोंपडी
बजती है प्रेशर-कूकर की सीटी
देहरादून की भीनी खुशबू
आपका ख्याल ख़याल तहस-नहस कर देती है
आप कमरे से बहार बालकनी में आ जाते हैं
अब आप एक नया विषय सोच रहे हैं
शायद यह कि बदहजमी बदहज़मी कैसे दूर हो।
</poem>