भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
[[Category:ख़्वाजा मीर दर्द]]
[[Category:कविताएँ]]
[[Category:गज़लग़ज़ल]]
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
<poem>
तुहमतें चन्द अपने जिम्मे धर चले ।
जिसलिए आये थे हम सो कर चले ।।
ज़िंदगी है या कोई तूफान है,
हम तो इस जीने के हाथों मर चले ।
शमा के मानिंद हम इस बज़्म में,
चश्मे-नम छाये थे, दामन तर चले ।
साक़िया याँ लग रहा है चल-चलाव,
जब तलक बस चल सके साग़र चले ।
</poem>