Changes

कविता / सरोज परमार

1,250 bytes added, 12:20, 29 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सरोज परमार
|संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज परमार
}}
[[Category:कविता]]
<poem>
तुम्हारे लिए कविता एक ख़ूबसूरत लड़की
जिसका शबाब शराब के हर दौर के बाद
और निखर उठता है
उनके लिए एक बदज़ात लड़की
है कविता
जो कवि के रिश्तों
अभिजात्य,रूप,अर्थ,रात,दिन,
लूट
दर-ब-दर भटकाती है.
हमारे लिए
जिस्म के पोर-पोर में समाने वाली
एक गंध है कविता
रूह की मादकता
हर सवाल का जावाब
हर अँधेरे का दीया
हमारी छाती में दुबकती
नन्ही बिटिया कविता
हमारा वजूद, हमारा आगत
ज़िन्दगी का जमा खाता
गुणा-भाग है कविता.

</poem>
Anonymous user