भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता / मुकुटधर पांडेय

17 bytes removed, 18:30, 15 फ़रवरी 2009
कवि: [[{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार=मुकुटधर पांडेय]]|संग्रह=}}
[[Category:कविताएँ]]
[[Category:मुकुटधर पांडेय]] ~*~*~*~*~*~*~*~ <Poem>
कविता सुललित पारिजात का हास है,
 
कविता नश्वर जीवन का उल्लास है ।
 
कविता रमणी के उर का प्रतिरूप है ,
 
कविता शैशव का सुविचार अनूप है ।
 
कविता भावोन्मत्तों का सुप्रलाप है,
 
कविता कांत-जनों का मृदु आलाप है ।
 
कविता गत गौरव का स्मरण-विधान है,
 
कविता चिर-विरही का सकरुण गान है ।
 
कविता अंतर उर का वचन-प्रवाह है,
 
कविता कारा बद्ध हृदय की आह है ।
 
कविता भग्न मनोरथ का उद्गार है,
 
कविता सुंदर एक संसार है ।
 
कविता वर वीरों का स्वर करवाल है,
 
कविता आत्मोद्धारण हेतु दृढ़ ढाल है ।
 
कविता कोई लोकोत्तर आह्लाद है,
 
कविता सरस्वती का परम प्रसाद है ।
 
कविता मधुमय-सुधा-ललित की है घटा,
 
कविता कवि के एक स्वप्न की है छटा ।
 '''(चन्द्रप्रभा, 1917 में प्रकाशित)</poem>