585 bytes added,
15:20, 17 फ़रवरी 2009 रात की मकड़ी
पहले बुनती है अन्धकार का जाल
फिर उस जाले में फंस जाती है
कई निरीह तारिकाएं
तड़पती हैं,
तड़पती रहती हैं।
किन्तु मेरे मन की मकड़ी
बुन रही है हताशा का जाल
और उसमें फंस जाते हैं
कोई कोमल स्वप्न व्यथा के
वेदना के।