|रचनाकार=लुई आरागों
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
'''नादिएज़्दीन्स्क 1895'''
एक साल में जन्मे दो रास्ते
एक लोहे का और दूसरा पैदल
किसी राह की छाया में
नादिएज़्दीन्स्की नादेज़्दीन्स्की ज़ावोद<sup>1</sup>
धरती से उगता है फूलों के साथ
हमारे दुखों पर हँसता है बसंत
बर्फ़, बर्फ़, बर्फ़।
</poem> <sup>1</sup>नादिएज़्दीन्स्की नादेज़्दीन्स्की ज़ावोद रूस के उराल प्रांत की एक जगह नादिएज़्दीन्स्क में स्थित कारखाना है।
नादिएज़्दीन्स्क की धातु नादिएज़्दा नादेज़्दीन्स्क का मूल शब्द है 'नादेज़्दा' रूसी भाषा में जिसका अर्थ आशा होता है।
('''मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी) /तनाव-76 अक्टूबर-दिसम्बर 2000 में प्रकाशित</poem>