1,024 bytes added,
19:51, 25 अप्रैल 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा
|संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा
}}
<Poem>
लो दिवाली की बधाई , मित्रवर !
लो दिवाली की मिठाई ,मित्रवर !
एक दीपक के लिए मुहताज घर
आपने बस्ती जलाई , मित्रवर !
जल चुका रावण, न बुझती है चिता
आग यह कैसी लगाई , मित्रवर !
चौखटों की छाँह तक बीमार है
क्यों हवा ऐसी चलाई , मित्रवर !
अब रहो तैयार लुटने के लिए ,
रोशनी तुमने चुराई , मित्रवर !
हर अँधेरी जेल तोडी जायगी ,
यह कसम युग ने उठाई , मित्रवर !
</Poem>