भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} प्‍यार के पल में जलन भी तो मध...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
}}


प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।


जानता हूँ दूर है नगरी प्रिया की,

पर परीक्षा एक दिन होनी हिया िकी,

प्‍यार के पथ की थकन भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।


आग ने मानी न बाधा शैल-वन की,

गल रही भुजपाश में दीवार तन की,

प्‍यार के दर पर दहन भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।


साँस में उत्‍तप्‍त आँधी चल रही है,

किंतु मुझको आज मलयानिल यही है,

प्‍यार के शर की शरण भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।


तृप्‍त क्‍या होगी उधर के रस कणों से,

खींच लो तुम प्राण ही इन चुंबनों से,

प्‍यार के क्षण में मरण भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।
195
edits