|संग्रह=रश्मिरथी / रामधारी सिंह "दिनकर"
}}
[[रश्मिरथी / द्वितीय सर्ग / भाग 9|<< पिछला द्वितीय सर्ग / भाग 9]] | [[रश्मिरथी / द्वितीय सर्ग / भाग 11| द्वितीय सर्ग / भाग 11 >>]]
अब जाऊँगा कहाँ स्वयं गुरु के सामने छली होकर?
पर, मदान्ध अर्जुन का मस्तक देव! कहाँ मैं पाऊँगा?
अभय देख अर्जुन को मरकर भी तो रोज मरूँगा मैं?
इन्हीं पाद-पद्मों के ऊपर मुझको प्राण गँवाने दें।'
निश्चल सखा धार्तराष्ट्रों का, विश्व-विजय का कामी है?
[[रश्मिरथी / द्वितीय सर्ग / भाग 9|<< द्वितीय सर्ग / भाग 9]] | [[रश्मिरथी / द्वितीय सर्ग / भाग 11|अगला द्वितीय सर्ग / भाग 11 >>]]