Changes

अभिशाप / कविता वाचक्नवी

1,065 bytes added, 06:08, 6 जून 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''अभिशाप''' मैं तुम्हें सरापत...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>
'''अभिशाप'''

मैं
तुम्हें सरापती हूँ
खोल अपने केश
लेती हूँ प्रतिज्ञा
धूर्त शकुनि!
आज फिर से
आ गए
गांधार से तुम, झूठ!
बहकाने हमारे भीष्मवंशी
छल-बलों को।
फिर भले चौसर खिलाओ
शासकों को ;
किंतु मैं हूँ - अग्निगर्भा,
एक ही केवल
सुदर्शन-चक्र मेरे साथ होगा।
चीर देंगे
वीर, मेरे धीर
शत-शत अंध-असुरों को
अकेले
और रचना ही पडे़गा
अब महाभारत ;
उठे संधान करने
संधियाँ सब
भरतवंशी पुत्र अलबेले।
</poem>