भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: कोलाहल सुनकर उड़ गई सारी चिड़िया फ़िर मैं अकेला रह गया निराश और ...
कोलाहल सुनकर उड़ गई सारी चिड़िया

फ़िर मैं अकेला रह गया

निराश और हताश!

मैं अकेलेपन में होना चाहता हूँ आस्तिक

वाज़िबन मैं कुछ भी होना चाहता हूँ ......

आई है कोई अकेली चिड़िया

मुझे अकेले उदास बैठा देख

चहचाहा रही है

शायद कुछ गा रही है

शायद कुछ शुभ संदेश सुना रही है

चाहकर भी नहीं समझ पा रहा

मैं उसका आशय

मानुष भाषा का पुतला हूँ मैं ओ चिडिया

बोल न तू मानुष भाषा में

ओ चिडिया !

तू यूं भी गा चहचहा

लेकिन तू यहाँ से बिल्कुल मत जा

जैसे मैं नहीं समझ पाया उसकी

चिडिया ने भी नहीं पहचानी मेरी पीडा

चली गई मुझे अकेला करके

समय के बियावान में ........
84
edits