612 bytes added,
17:31, 16 जून 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>
'''मौक्तिक'''
तुम्हारे मन के
एक कोने में
बाँध दिया था
आँचल
कुछ मोती लपेट कर
मैंने,
तुम एक-एक कर
तोड़ते रहे बँधाई,
मुक्ति की चाह में
तुमने खोल दिया बंधन
उलट दिया दामन
और लो!
सारे मोती
बिखर गए
टप-टप-टप-टप॥
</poem>