922 bytes added,
17:25, 19 जून 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>
'''बिटियाएँ'''
पिता!
अभी जीना चाहती थीं हम
यह क्या किया.......
हमारी अर्थियाँ उठवा दीं!
अपनी विरक्ति के निभाव की
सारी पगबाधाएँ
हटवा दीं.....!!
अब कैसे तो आएँ
तुम्हारे पास?
अर्थियों उठे लोग
[दीख पडे़ तो]
प्रेत कहलाते हैं
‘भूत’ हो जाते हैं
बहुत सताते हैं।
हम है - भूत
:: -अतीत
समय के
वर्तमान में वर्जित.....
विडंबनाएँ.......
बिटियाएँ........।
</poem>