Changes

नया पृष्ठ: अब कहाँ चाँद-सितारे हैं नज़र के आगे! बस उस तरफ के किनारे हैं नज़र क...
अब कहाँ चाँद-सितारे हैं नज़र के आगे!

बस उस तरफ के किनारे हैं नज़र के आगे


कोई कुछ भी ही कहे हमने तो यही देखा है

ख़्वाब ही ख़्वाब ये सारे हैं नज़र के आगे


तू भले ही है छिपा ताजमहल में अपने

तेरे पापोश तो, प्यारे! हैं नज़र के आगे


कौन कहता है तुझे प्यार नहीं है हमसे!

क्यों ये रह-रहके इशारे हैं नज़र के आगे!


कभी खुशबू से ये दिल उनका भी छू लेंगे

रंग तूने जो पसारे हैं नज़र के आगे
2,913
edits