Changes

गोरैया / कविता वाचक्नवी

679 bytes added, 17:11, 27 जून 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''गोरैया''' धूप के मुहाने पर ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>


'''गोरैया'''


धूप के मुहाने पर
पाँव रख
छोटी-सी गोरैया एक
खड़ी हो जाती है।
धूप समझती
चिड़िया के पंखों का विस्तार भी
समेट लिया मैंने
और सोचती है चिड़िया
रोक सकती हूँ धूप
मैं अभी
ठहर जाऊँ यदि-तब भी
डरती है धूप
मेरी छाया तक से भी।

</poem>