Changes

चार शे’र / यगाना चंगेज़ी

907 bytes added, 04:45, 9 जुलाई 2009
नया पृष्ठ: क्या ख़बर थी दिल-सा शाहं-शाह आख़िर एक दिन। इश्क़ के हाथों गदाओं-का...
क्या ख़बर थी दिल-सा शाहं-शाह आख़िर एक दिन।

इश्क़ के हाथों गदाओं-का-गदा<ref>भिक्षुक</ref> हो जाएगा॥


किस दिले-बेक़रार को तूने यह वलवला दिया।

देना न देना एक है, ज़र्फ़ से<ref>आवश्यकता से अधिक</ref> जब सिवा दिया॥


हुस्न चमक गया तो क्या, बू-ए-वफ़ा तो उड़ गई।

इस नई रोशनी ने आह दिल का कँवल बुझा दिया॥


ज़िन्दा रक्खा है सिसकने के लिए।

वाह! अच्छे दोस्त से पाला पड़ा॥



{{KKMeaning}}