Changes

मौन का हाथ / अरुणा राय

532 bytes added, 17:43, 23 जुलाई 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} <poem> पुकारने पर प्रतिउत्तरर ना मिले ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अरुणा राय
}}
<poem>
पुकारने पर
प्रतिउत्तरर ना मिले
तो बाहर नहीं भटकूंगी अब
बल्कि लौटूंगी
भीतर ही

हृदयांधकार में बैठा
जहां
जल रह होगा तू
वहीं
तेरी मद्धिम आंच में बैठ
गहूंगी
तेरे मौन का हाथ।