भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मै मारना चाहूंगा किसी आदमखोर को
बाईं आंख की कातरता से
मुझे कोई रुचि नहीं थी दोस्तों से आगे निकल जाने की
भाई तो फिर भाई थे
स्वरों में लय, परों में उडान
और अब भी शर्मिंदा नहीं हूंअपनी असफलता सेबल्कि ख़ुश हूं
कि कम से कम मेरी वज़ह से
नहीं देना पडा
किसी एकलव्य को अंगूठा।
</poem>