भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार= सर्वेश्वरदयाल सक्सेना }}{{KKCatKavita}}<poem>आज पहली बारथकी शीतल हवा नेंने
शीश मेरा उठा कर
चुपचाप अपनी गोद में रक्खा,
"सुनो, मैं भी पराजित हूँ
सुनो, मेरा भी नहीं कोई
सुनो, मैं भी कहीं अटकी हूँ
पर न जाने क्यों
पराजय नें मुझे शीतल किया
और हर भटकाव नें ने गति दी;
नहीं कोई था
इसी से सब हो गये गए मेरे
मैं स्वयं को बाँटती ही फिरी
किसी नें ने मुझको नहीं यति दी"
लगा मुझको उठा कर कोई खडा कर गया
और मेरे दर्द को मुझसे बड़ा कर गया।
आज पहली बार।</poem>