भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
मूक रहने से तो बेहतर है यही
कुछ ज़ोर से गाओ कि
वे भी सुनें जो चारो तरफ़ घेरे खड़े हैं ।
यह नहीं अच्छा कि मन का राग मन में ही
दफ़न रह जाय ।
अंकुर दो उसे :
फूटे, उठे, ऊपर चढे,
सब लोग छाया में खड़े हों और सुस्तायें,
थकन मेटें :
करें चर्चा प्रकृति की और
मानव की-
यही तो काव्य का आनन्द है ।
</poem>