भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=बहनें और अन्य कविताएँ / असद ज़ैदी
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
नामुराद औरत
रोटी जला देती है
बीस साल पहले किसी ने
इसकी लुटिया डुबो दी थी
प्यार में
नामुराद औरत के पास
उस वक़्त
दो जोड़ी कपड़े थे
नामुराद औरत भूल गई थी
दुपट्टा ओढ़ने का सलीक़ा
नामुराद औरत की
फटी थी घुटनों पर से शलवार
इतने बरस बीत गए
बेशरम उतनी ही है
बेशऊर उतनी ही है
अब तो देखो इसकी
एक आँख भी जा रही है
</poem>