भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
|संग्रह=शोकनाच / आर. चेतनक्रांति
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
सर्कस जैसा कुछ था
 
चमत्कार की चमकार में रंग-बिरंगा
 
`हय-हय-हैरानी´ में नंगा
 
एक बौने के ऊपर
 
संरक्षणार्थ
 
या
 
हायरार्की के सुप्रसिद्ध कानून के हितार्थ
 
और, इसलिए भी कि ब्रह्मांड की सिकुड़ती नली में पृथ्वी सुरक्षित रहे
 
एक और बौना तैनात था
 
कहते थे उलझे-उलझे शब्दों में
 
कि राजा नहीं, प्रजा नहीं, भगवान नहीं, भक्त नहीं
 
कि फाज़िल नहीं, ज़ाहिल नहीं, आसान नहीं, सख़्त नहीं
 
सिर्फ मीडियोकर ही दुनिया को बचाएगा
 
कि कृष्ण का, कि राम का, कि अभीष्ट का
 
कि वेस्ट का और, कि ईस्ट का
 
मिला-जुला ख़ुदा एक आएगा
 
वह होगा प्रतिभा-सम्पन्न अनुगामी
 
सत्ता-तक-जा-पहुँचों का अन्तर्यामी
 
उसे कोई नहीं रोक पाएगा
 
जब वह रास्ते के बीच के रास्ते के भी बीच के रास्ते से
 
ठस खड़ी किंकर्त्तव्यविमूढ़ों की भीड़ से
 
सुई की तरह निकल जाएगा
 
और मंच पर जाकर गाएगा
 
एक हज़ारवीं बार मीडियोक्रेसी का राष्ट्रीय गीत
 
और आत्मा में अवरुद्ध–ठूँस-ठूँसकर प्रबुद्ध
 
टुक-टुक असमंजस में èा¡सी भीड़
 
हल्की और मुक्त होकर तालियाँ बजाएगी
 
और पहले ही रेले के साथ सारी-की-सारी चली जाएगी
 
जहाँ होगा सबका साझा स्वर्ग
 
थोड़ा मीठा, थोड़ा नमकीन, थोड़ा कुरकुरा
 
मèयम का।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits