भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
तेहिं के कारज शकल शुभ,सि़द्व करें हनुमान ।।
जय हनुमंत संत हितकारी, । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ।।।जन के काज विलंब न कीजै, । आतुर दौरि महा सुख दीजै ।।।जैसे कूदि सिंधु महि पारा,। सुरसा बदन पैठि विस्तारा ।।।आगे जाय लंकिनी रोका, । मारेहुं लात गई सुरलाका ।।।जाय विभीषण को सुख दीन्हा,। सीता निरखि परम पद लीन्हा ।।बाग उजारि सिंधु महं बोरा । अति आतुर जमकातर तोरा ।।अक्षयकुमार को मारि संहारा । लूम लपेटि लंक को जारा ।।लाह समान लंक जरि गई । जय जय धुनि सुरपुर नभ भई ।।अब बिलंब केहि कारन स्वामी । कृपा करहु उर अंतरयामी ।।जय जय लखन प्रान के दाता । आतुर ह्वबै दुख करहु निपाता ।।जै हनुमान जयति बलसागर ।सुर समूह समरथ भटनागर ।।
</poem>