भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
हम कहते हैं बुरा न मानो,यौवन मधुर सुनहली छाया।:सपना है, जादू है, छल है ऐसा:पानी पर बनती-मिटती रेखा-सा,:मिट-मिटकर दुनियाँ देखे रोज़ तमाशा।::यह गुदगुदी, यही बीमारी,::मन हुलसावे, छीजे काया।हम कहते हैं बुरा न मानो, यौवन मधुर सुनहली छाया।:वह आया आँखों में, दिल में, छुपकर,:वह आया सपने में, मन में, उठकर,:वह आया साँसों में से रुक-रुककर।::हो न पुरानी, नई उठे फिर::कैसी कठिन मोहनी माया!हम कहते हैं बुरा न मानो, यौवन मधुर सुनहली छाया।
</poem>