भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
प्रीत में {{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार=शैलेन्द्र}}[[Category:गीत]]<poem>सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारीसच है जीवन झोकोंदुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी
दुनिया ने कितना समझायाकौन है अपना कौन परायाफिर भी दिल की चोट छुपा करहमने आपका दिल बहलायाखुद पे मर मिटने की ये ज़िद थी हमारीसच है दुनियावालों कि जैसे कोल्हू में सरसोंहम हैं अनाड़ी
प्रीत में असली नकली चेहरे देखेदिल पे सौ सौ पहरे देखेमेरे दुखते दिल से पूछोक्या क्या ख्वाब सुनहरे देखेटूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारीसच है जीवन जोखोंदुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी
दिल का चमन उजड़ते देखाभोर सुहानी चंचल बालक,प्यार का रंग उतरते देखाहमने हर जीने वाले कोलरकाई (लडकाई) दिखलाये,धन दौलत पे मरते देखादिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारीहाथ से बैठा गढे खिलौने, पैर से तोडत जाये ।  वो तो सच है, वो तो है एक मूरख बालक, तू तो नहीं नादान,   आप बनाये आप बिगाडे ये नहीं तेरी शान, ये नहीं तेरी शान  ऐसा क्यों, फ़िर ऐसा क्यों...दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी</poem>
Delete, Mover, Uploader
894
edits