{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार: [[=नज़ीर अकबराबादी]][[Category:कविताएँ]][[Category:|संग्रह=नज़ीर ग्रन्थावली / नज़ीर अकबराबादी]]}}{{KKCatNazm}}<poem>क्या दिन थे यारो वह भी थे जबकि भोले भाले।निकले थी दाई लेकर फिरते कभी ददा ले॥चोटी कोई रखा ले बद्घी कोइ पिन्हा ले।हंसली गले में डाले मिन्नत कोई बढ़ा ले।मोटें हों या कि दुबले, गोरे हों या कि काले॥क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले॥1॥
~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~ दिल में किसी के हरगिज़ ने<ref>नहीं है, उर्दू फारसी में ‘ने’ नहीं के लिए प्रयोग होता है</ref> शर्म ने हया है।आगा भी खुल रहा है, पीछा भी खुल रहा है।पहनें फिरे तो क्या है, नंगे फिरे तो क्या है।यां यूं भी वाह वा है और वं भी वाह वा है।कुछ खाले इस तरह से कुछ उस तरह से खाले।क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले॥2॥
क्या दिन थे यारो वह मर जावे कोई तो भी थे जबकि कुछ उनका ग़म न करना।ने जाने कुछ बिगड़ना, ने जाने कुछ संवरना।उनकी बला से घर ें हो कै़द या कि घिरना।जिस बात पर यह मचले फिर वो ही कर गुज़रना।मां ओढ़नी को, बाबा पगड़ी को बेच डाले।क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले ।भाले॥3॥
निकले थी दाई लेकर फिरते कभी ददा जो कोई चीज़ देवे नित हाथ ओटते हैं।गुड़, बेर, मूली, गाज़र, ले ।। मुंह में घोटते हैं॥बाबा की मूंछ मां की चोटी खसोटते हैं।गर्दों में अट रहे हैं, ख़ाकों में लोटते हैं॥कुछ मिल गया सो पी लें, कुछ बन गया सो खालें।क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले॥4॥
चोटी जो उनको दो सौ खालें, फीका हो या सलोना।हैं बादशाह से बेहतर जब मिल गया खिलौना॥जिस जा पे नींद आई फिर वां ही उनको सोना।परवा न कुछ पलंग की ने चाहिए बिछौना॥भोंपू कोई रखा बजा ले बद्धी , फिरकी कोई पिन्हा ले । फिरा ले।क्या ऐश लूटते हैं, मासूम भोले भाले॥5॥
हँसली गले में डाले मिन्नत कोई बढ़ा ले ।। मोटें हों या कि दुबले, गोरे हों या कि काले । क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले ।।1।। दिल में किसी के हरगिज़ ने (न) शर्म ने हया है । आगा भी खुल रहा है,पीछा भी खुल रहा है ।। पहनें फिरे तो क्या है, नंगे फिरे तो क्या है । याँ यूँ भी वाह वा है और वूँ भी वाह वा है ।। कुछ खाले इस तरह से कुछ उस तरह से खाले । क्या ऐश लूटते हैं, मासूम भोले भाले ।।2।। मर जावे कोई तो भी कुछ उनका ग़म न करना । ने जाने कुछ बिगड़ना, ने जाने कुछ संवरना ।। उनकी बला से घर में हो क़ैद या कि घिरना । जिस बात पर यह मचले फिर वो ही कर गुज़रना।। माँ ओढ़नी को, बाबा पगड़ी को बेच डाले । क्या ऐश लूटते हैं, मासूम भोले भाले ।।3।। कोई चीज़ देवे नित हाथ ओटते हैं । गुड़, बेर, मूली, गाजर, ले मुंह में घोटते हैं ।। बाबा की मूंछ माँ की चोटी खसोटते हैं । गर्दों में अट रहे हैं, ख़ाकों में लोटते हैं ।। कुछ मिल गया सो पी लें, कुछ बन गया सो खालें । क्या ऐश लूटते हैं मासूम भोले भाले ।।4।। जो उनको दो सो खालें, फीका हो या सलोना । हैं बादशाह से बेहतर जब मिल गया खिलौना ।। जिस जा पे नींद आई फिर वां ही उनको सोना । परवा न कुछ पलंग की ने चाहिए बिछौना ।। भोंपू कोई बजा ले, फिरकी कोई फिरा ले । क्या ऐश लूटते हैं, मासूम भोले भाले ।।5।। ये बालेपन का यारो, आलम अजब बना है । है।यह उम्र वो है इसमें जो है सो बादशाह है।। है॥
और सच अगर ये पूछो तो बादशाह भी क्या है।
अब तो ‘‘नज़ीर’’ ”नज़ीर“ मेरी सबको यही दुआ है । है।जीते रहें सभी के आसो-मुराद वाले । वाले।क्या ऐश लूटते हैं, मासूम भोले भाले ।।6।।भाले॥6॥</poem>{{KKMeaning}}