Changes

सदस्य:Vinod Sachan

1,186 bytes added, 10:49, 13 मई 2010
नया पृष्ठ: == नया == मै नया हूँ अभी तो ज्वाइन किया अभी सुरू हो गया नया तो हूँ, कब …

== नया ==
मै नया हूँ
अभी तो ज्वाइन किया
अभी सुरू हो गया
नया तो हूँ,
कब तक नया रहूँगा
कब तक समझाता रहूँगा
कि मै नया हूँ।
यह तो सच है
कि मै आपके बीच बिलकुल
नया हूँ।

कुछ कर सकूंगा तो
नहीं कर सकूंगा तो
कुछ दिन बाद मै
तो हूँगा न नया
या फिर पुराना खुड्डा
या फिर जडीला
या फिर वैसा का
वैसा ही बना रहूँगा,
सोचता हूँ कि
क्या मै नया का नया ही
रहूँगा।

कास ऐसा हो जाये
नया पन ही
हमेसा के लिए
जुड़ जाये।
जीवन न जाये
लोग पुराना न कहे
नए का ही तगमा नहीं
आई एस ओं का लेबल
नयेपन में चपक जाये.
2
edits