Changes

हमारी तरफ हाथ बढ़ाया,
हमने कहा-
''"भीख माँगते शर्म नहीं आती?"
ओके, वो बोला-
''"माचिस माँगते आपको आयी थी क्‍या''?"
बाबूजी! माँगना देश का करेक्‍टर है,
जो जितनी सफ़ाई से माँगे
फिल्‍म वाले लाखों कमाते हैं
झोपड़ी की बात करते हैं
मगर जुहू में बँगला बनवाते हैं।''हमने कहा ''"फिल्‍म वालों से तुम्‍हारा क्‍या झगड़ा है ?''"
वो बोला-
''"आपके सामने भिखारी नहीं
भूतपूर्व प्रोड्यूसर खड़ा है
बाप का बीस लाख फूँक कर
हाथ में कटोरा पकड़ा!'' "
हमने पाँच रुपए उसके
हाथ में रखते हुए कहा-
''"हम भी फिल्‍मों में ट्राई कर रहे हैं !'' "वह बोला, ''"आपकी रक्षा करें दुर्गा माई
आपके लिए दुआ करूँगा
लग गई तो ठीक
वरना आपके पाँच में अपने पाँच मिला कर
दस आपके हाथ पर धर दूँगा !''"
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,669
edits