Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता किरण |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> बहुत है ख़ामोशी त…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता किरण
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
बहुत है ख़ामोशी तुम्ही कुछ कहो ना
है हरसू उदासी तुम्ही कुछ कहो ना

मैं पतझड़ का मौसम हूँ चुप ही रहा हूँ
ओ गुलशन के वासी! तुम्ही कुछ कहो ना

कि ढलने को आई शबे-गम ये आधी
है बाकी ज़रा-सी तुम्ही कुछ कहो ना

समाकर समंदर में भी रह गयी है
लहर एक प्यासी तुम्ही कुछ कहो ना

मेरे दिल में तुम हो कहीं ये ज़माना
न ले ले तलाशी तुम्ही कुछ कहो ना

'किरण' बुझ न जाना,गमो की फिजा में
चली है हवा-सी तुम्ही कुछ कहो ना
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
3,286
edits