हेमेन्द्र जी और अनिल जी, आप दोनो से अनुरोध है कि इस वार्ता में आप जिन कवियों के नाम सुझा रहे हैं, उनके '''पूरे नाम''' लिखें और नामों की वर्तनी की भी एक बार जाँच कर लें। जिस तरह आप यहाँ नाम लिखेंगे -ठीक उसी तरह मैं इन्हें सूची में जोड़ दूँगा। सादर '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] १८:०७, २५ जून २००७ (UTC)'''
कवियों के नाम जैसे लिखे गए हैं, वैसे ही वे अपने आप में सम्पूर्ण हैं । ललित जी, कृपया इन्हें वैसे ही जोड़ दें जैसे ये लिखे गए हैं । मेरे पास करीब डेढ़ सौ नामों की सूची है, जो कविता कोश में होने ही चाहिएँ । लेकिन हम लोग अगर धीरे-धीरे आगे बढ़ें तो अच्छा रहेगा । "आगे दौड़ पीछे छोड़" कि स्थिति भी तो ठीक नहीं है । हेमेन्द्र जी की बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूँ ।।'''--[[सदस्य: anil janvijay|anil janvijay]] २५ जून २००७ (UTC)'''