भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: ग़ज़ल क़रार दे के किया जिसने बेक़रार मुझे है इंतिज़ार उसी पल का इ…
ग़ज़ल
क़रार दे के किया जिसने बेक़रार मुझे
है इंतिज़ार उसी पल का इंतिज़ार मुझे
ये और बात कि आँसू हुए हैं ख़र्च मगर
समझ में आ गया ख़्वाबों का कारोबार मुझे
जो प्यास है तो क़रीब आओ और बुझालो प्यास
मैं एक दरिया हूँ समझो न रेगज़ार मुझे
सदा-ए-दिल तो बहुत दूर तक पहुँचती है
पुकारते तो सही दिल से एक बार मुझे
उसे छुआ तभी दरवाज़ा-ए-यक़ीन खुला
नहीं था अपनी ही आँखों पे ऐतबार मुझे
वो फूल ख़ाना-ए-दिल में महकते रहते हैं
जो फूल दे के गई थी कभी बहार मुझे
क़रार दे के किया जिसने बेक़रार मुझे
है इंतिज़ार उसी पल का इंतिज़ार मुझे
ये और बात कि आँसू हुए हैं ख़र्च मगर
समझ में आ गया ख़्वाबों का कारोबार मुझे
जो प्यास है तो क़रीब आओ और बुझालो प्यास
मैं एक दरिया हूँ समझो न रेगज़ार मुझे
सदा-ए-दिल तो बहुत दूर तक पहुँचती है
पुकारते तो सही दिल से एक बार मुझे
उसे छुआ तभी दरवाज़ा-ए-यक़ीन खुला
नहीं था अपनी ही आँखों पे ऐतबार मुझे
वो फूल ख़ाना-ए-दिल में महकते रहते हैं
जो फूल दे के गई थी कभी बहार मुझे