भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
चौपाल
,/* नया मुखपृष्ठ */
:प्रिय मित्रों, कविता-कोश का मुखपृष्ठ समय-समय पर बदलता रहना चाहिए । इसके अलावा उसमें तात्कालिक सन्देशों और सूचनाओं के लिए भी मुखपृष्ठ पर ही थोड़ी-सी जगह ज़रूर होनी चाहिए। उदाहरण के लिए त्रिलोचन जी के देहान्त की सूचना उस जगह पर जा सकती थी । या फिर नववर्ष का बधाई संदेश छापा जा सकता था । मुखपृष्ठ में जिन नए कवियों के नाम जोड़े जाते हैं उनके बारे में भी एक सूचना मुखपृष्ठ पर अवश्य होनी चाहिए । चाहे एक महीने के लिए ही वह सूचना अपनी जगह पर रहे ।"नई घटनाएँ" पन्ने के नवीनीकरण की भी आवश्यकता है । उसमें समय-समय पर नई जानकारियाँ जुड़नी चाहिएँ और पुरानी जानकारियाँ या तो हर दो-तीन महीने में हटा दी जाएँ या उन्हें समेट कर हरतिमाही के हिसाब से अलग पन्ने पर डाल दिया जाए । [[अनिल जनविजय]] ११ जनवरी २००८ त्रिलोचन जी के देहान्त का दुखद समाचार और नववर्ष की शुभकामनाओं का संदेश मैं मुखपृष्ठ पर डालना चाहता था -लेकिन समय नहीं मिला... कविता कोश टीम को सहायता करने वाले लोग चाहिये। मुखपृष्ठ को तो खैर सिसओप ही बदल सकते हैं। प्रतिष्ठा, आप अपनी कल्पना या इच्छानुसार मुखपृष्ठ को बदलिये -मुझे विश्वास है कि मुखपृष्ठ बेहतर ही बनेगा... मैं भी कुछ बदलाव करूँगा। लेकिन अनिल जी ने ठीक कहा कि रूपसज्जा के अलावा हमें यह भी कोशिश करनी है कि मुखपृष्ठ पर सामग्री बदलती रहे... '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] २२:१८, ११ जनवरी २००८ (UTC)'''