903 bytes added,
11:10, 28 जून 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
'''सृजन की कोशिश '''
यह विचारों की द्रुतगामी नदी है
भावों की लहरें उफ़न रही है
और मैं कविता की नाव का
लंगर किनारे डालकर
शब्दों के पतवार से
आन्दोलनकारी विचारों
और झंझावाती भावों से
लड रहा हूं
यह सब कोशिश
एक सार्थक सृजन की
तलाश के लिए है ,
आखिर, यह थकता पतवार
नदी की लहरों से
कब सामंजस्य बैठा पाएगा?