1,455 bytes added,
07:21, 29 जून 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेणु हुसैन
|संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
1
एक हिन्दू ने एक मुसलमान को मारा
एक मुसलमान ने एक हिन्दू को मारा
हिन्दू ने जिसे मारा
उसे इस्लाम से कुछ लेना—देना नहीं था
और मुसलमान ने जिसे मारा
उसे राम से कुछ लेना—देना नहीं था।
हिन्दू मुसलमान को
मुसलमान हिन्दू को मारकर
आगे बढ़ गया
जो मारा गया
वह न हिन्दू था, न मुसलमान
एक अदना-सा इंसान था
भूख से लड़ता हुआ
घर के लिए भटकता हुआ।
2
हिन्दू ने मुस्लिम को मारा
मुस्लिम ने हिन्दू को मारा
इंसां ने इंसां को मारा
हिन्दू ने मुस्लिम को बचाया
मुस्लिम ने हिन्दू को बचाया
इंसां ने इंसां को बचाया
<poem>