Changes

क्यों / रेणु हुसैन

1,255 bytes added, 07:48, 29 जून 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेणु हुसैन
|संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>

ओ नन्ही मासूम परी
क्यों आ के गिरी मेरे आंचल में
मां सीता की धरती से
मरियम की कोख से

अंकुर से क्यूं निकली बाहर
कहीं किसी बागीचे में
किसी फूल-सी खिल जाती

अम्बर को तूने क्यूं छोड़ा
कहीं किसी बदली में रहती
खूब बरसती खेतों में
या कोई एक सितारा बनकर
अम्बर के अंधियारे में
चमकती रहती है ।

ओ नन्हीं मासूम परी
क्यों आ के गिरी मेरे आंचल में
मेरा आंचल नहीं है अम्बर
मैं भी सीता नहीं, ना मरियम
क्यों आ के गिरी
मेरे आंचल में ।

<poem>
681
edits