Changes

घुटन / रेणु हुसैन

827 bytes added, 08:48, 29 जून 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेणु हुसैन
|संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>

एक घुटन है
बाहर से भीतर तक
साँस के हर छोर एक

कहां होगी ताज़ा हवा
इस वक़्त
मुझ तक पहुँचेगी भी या नहीं
ज़रुरी है इस वक़्त
खिड़की को खुला रखना

मगर ये कैसा समय है
नज़र नहीं आती एक भी खिड़की
जिसे मैं खोल दूँ
और जीवनदायिनी हवा को
अपने फेफड़ों में भर लूँ
<poem>
681
edits