Changes

सामने रखें दर्पण
सत्य को स्वीकार करें
गवाँ चुके काफी काफ़ी समयऔर न गँवायें गँवाएँ अब
उलझी हुई समस्या को
और न उलझाएँ अब
मिल जुलकर बैठें सभी
खुद पर उपकार करें
आओ अब विचार करें।करें । सड़ते हुए घावो घावों को
कब तक ढक पाएँगे
गोलियों से कब तक अपना
साहस से खोलें और
खुद से उपचार करें
आओ अब विचार करें।करें । 
जाति भेद वर्ग भेद
धर्म भेद त्यागेँ अब
निद्रा से जागें हम
आदमी है‚ आदमी से
आदमी -सा प्यार करेंआओ अब विचार करें।करें । 
शकनु के षड्यन्त्रो मे
दुर्योधन व्यस्त है
बुद्धिजीवी भीष्म सारे
जाने क्यों तटस्थ हौहैं
न्याय का समर्थन
अन्याय का प्रतिकार करें
आओ अब विचार करें।करें । 
भारत की वैज्ञानिक
सुपरिष्कृत भाषाएँ
हतप्रभ कुपुत्रो की
सुनकर परिभाषाएँ
अँग्रेजी छोड़ेअँग्रेज़ी छोड़ें
मातृ भाषा से प्यार करें
आओ अब विचार करें।करें । 
सारे मुखपृष्ठों पर
गुण्डों के भाषण हैँ
तम का अनुशासन है
तथ्यों को समझें
भ्रम का बहिष्कार करें।।करें ।। आओ अब विचार करें।करें ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,388
edits