Changes

यूँ तेरी रहगुज़र से दिवानावर गुज़रे
 
काँधे पे अपने रख़ के अपना मजा़र गुज़रे
 
बैठे रहे हैं रास्ता में दिल का खानदार सजा़ कर
शायद इसी तरफ़ से एक दिन बहार गुज़रे
 
बहती हुई ये नदिया घुलते हुए किनारे
कोई तो पार उतरे कोई तो पार गुज़रे
 
तू ने भी हम को देखा हमने भी तुझको देखा
तू दिल ही हार गुज़रा हम जान हार गुज़रे
Anonymous user