786 bytes added,
14:12, 1 सितम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश कौशिक
|संग्रह=चाहते तो... / रमेश कौशिक
}}
<poem>
एक दिन क्षणों के आवेश में
तुमने मुझे आमन्त्रण दिया
किन्तु मेरे अहं ने
अपना समर्पण स्वीकार न किया
आज जब मेरा अहं
तिरोहित है
मैं समर्पण को
तत्पर हूँ
आतुर हूँ
किन्तु तुममें
अब वह
आवेश का क्षण कहाँ
जो मुझे
आमन्त्रण दे सके
अंगीकार कर सके
</poem>