भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> ज…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लाल्टू
|संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू
}}
<poem>
जो कहना है वह कह दिया गया है
कुछ जनम लेने से पहले कुछ बाद
अब मूक हूँ न ही कहूँ
होने से कहीं अधिक सच न होना
यही है सच हर घर
घर घर
हालाँकि मैं बेघर
वैसे छत है
है परिवार
दुबकने को जाड़े में है रजाई
दफ्तर में कहीं न कहीं जगह ऐसी भी है
सोचने को आकाश महाकाश
फिर भी हूँ कुछ भी नहीं
ब्रह्माण्ड में होना न होना
क्या होना.
{{KKRachna
|रचनाकार=लाल्टू
|संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू
}}
<poem>
जो कहना है वह कह दिया गया है
कुछ जनम लेने से पहले कुछ बाद
अब मूक हूँ न ही कहूँ
होने से कहीं अधिक सच न होना
यही है सच हर घर
घर घर
हालाँकि मैं बेघर
वैसे छत है
है परिवार
दुबकने को जाड़े में है रजाई
दफ्तर में कहीं न कहीं जगह ऐसी भी है
सोचने को आकाश महाकाश
फिर भी हूँ कुछ भी नहीं
ब्रह्माण्ड में होना न होना
क्या होना.