भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=संजय मिश्रा शौक संग्रह= …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
रचनाकार=संजय मिश्रा शौक
संग्रह=
}}
{{KKCatgazal}}
<poem>

अजमतों के बोझ से घबरा गए
सर उठाया था कि ठोकर खा गए

ले तो आए हैं उन्हें हम राह पर
हाँ, मगर दांतों पसीने आ गए

भूख इतनी थी कि अपने जिस्म से
मांस खुद नोचा, चबाया, खा गए

कैदखाने से रिहाई यूं मिली
हौसले जंजीर को पिघला गए

बज गया नक्कारा-ए-फ़तहे-अजीम
जंग से हम लौट कर घर आ गए

इक नई उम्मीद के झोंके मेरे
पाँव के छालों को फिर सहला गए

उन बुतों में जान हम ने डाल दी
दश्ते-तन्हाई में जो पथरा गए.

छीन ली जब ख्वाहिशों की ज़िन्दगी
पाँव खुद चादर के अंदर आ गए </poem>