भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विषय : जीवन / मणिका दास
Kavita Kosh से
जाना चाहकर
मुमकिन होता जाना
छोड़कर यह शोक की उपत्यका
एक दिन सब कुछ राख हो जाएगी
जानने के बावजूद यह बात
शुरू करती हूँ एक नई कविता
प्रत्येक श्वास-नि:श्वास
प्रत्येक स्वप्न-आशा
समय के हाथों में सौंपकर
गुज़ारती हूँ शिला से भी सब्त रात
अत्यन्त जटिल है जीवन का गणित
घटाव जोड़ नहीं होता
जोड़ घटाव बनते जाते हैं
बनते जाते हैं
सूर्य के डूब जाने तक...
मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार