भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विस्थापित क्या ले जाते हैं अपने साथ ? / मराम अल मासरी / देवेश
Kavita Kosh से
विस्थापित क्या ले जाते हैं अपने साथ ?
जल्दीबाज़ी में वे जुटाएँगे सामान, जो ले जा सकें
और अधिकतर को रखेंगे प्लास्टिक के थैलों में
उनकी ज़िन्दगियों जितने फटे
पुराने उनके डर जितने
शायद वे रखेंगे एक बण्डल कपड़े
या शायद वक़्त उन्हें नहीं देगा
जूतों तक को पहनने की अनुमति ।
मुहाज़िर भाग रहे मौत से बहुत दूर
वे उसकी पीछा करती तेज़ पदचापों को सुनते हैं ।
वे अपने थैलों के साथ जल्दी में होते हैं,
लौटने की उम्मीद के साथ ।
वे पार करेंगे सरहद
और सबकुछ जो वो जुटाते हैं
रिसेगा उनके थैलों से शायद ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश