भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वेरा के नाम / नाज़िम हिक़मत
Kavita Kosh से
वेरा — नाज़िम हिक़मत की रूसी पत्नी
उसने कहा, आओ
उसने कहा, ठहरो
मुस्काओ, कहा उसने
मर जाओ, कहा उसने
मैं आया
मैं ठहर गया
मुस्काया
और मर भी गया