Last modified on 20 जून 2019, at 12:33

वे मरते नहीं / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

वो मरते नहीं
मारे भी नहीं जाते
मार भी नहीं सकता कोई उन्हें
वो जन्म लिये हैं
अकाल के गाल में
धकेलने के लिए सभी को॥