भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे लोग - 2 / उमा शंकर सिंह परमार
Kavita Kosh से
वे अपने आप को बचाने के लिए
हर नई कविता का
डाक्टरी मुआयना करते हैं
तमाम तर्कों के साथ
घोषित कर देते हैं
कविता का कौमार्य
भंग हो चुका है
कवि ख़तरनाक मुजरिम है
उनके सियासी चेहरे का रंग
बदरंग हो जाता है, जब
अधमरे आदमी के
बौखलाए हुए शब्द
भ्रामक भाषा के ख़िलाफ़
हड़ताल कर देते हैं
भयानक नरसंहारों को
सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले
समूह और उनकी प्रतिबद्धताएँ
मुस्कराते हुए
सेल्समैन की तरह
सजी-धजी, लज्जावनत, कृषांगी,
पौरुष का प्रमाण-पत्र बाँटती
कविताओं को ब्राण्डेड बताकर
अलग पहचान दे देते हैं
वे चाहते हैं
हुस्न बचा रहे
इल्म काबिज़ रहे
युवा कविता
एक अदाकारा की तरह
हमारी महफ़िल मे
आदाब बजाती रहे