Last modified on 28 जून 2016, at 07:50

वो आग फेंक गए तुम मकान पर मेरे / सुल्‍तान अहमद

वो आग फेंक गए तुम मकान पर मेरे,
अभी तलक है धुआँ आस्मान पर मेरे।

वो गमगुसार थे, रखते रहे मुसल्सल जो,
नए पहाड़ थके-से जहान पर मेरे।

मेरी उड़ान पे पिंजरे में है मलाल उसको,
बुरी नज़र न करो मेह्रबान पर मेरे।

बना-बनाके रखे जा रहा हूँ उनके लिए,
करेंगे नाज़ जो तीरोकमान पर मेरे।

कभी हुआ जो मुकम्मल न जाने क्या होगा,
उठा है शोर अधूरे बयान पर मेरे।