भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो कौन है क्यूँ मुझको फिर सदा देता है / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
वो कौन है क्यूँ मुझको सदा देता है
ख़ामोश दिल में तूफाँ इक उठा देता है
उसका क्या गुनाह होगा यही सोचता हूँ मैं
देने वाला उसकों किस्तों में सज़ा देता है
वो अपने जख़्मे दिल का करता है यूँ इलाज़
हर दर्दे-दिल को दिल से बस दुआ देता है
कितने अजीब लोग तेरे शहर के हैं यार
पूछूँ मैं तेरा ख़ुद का वो पता देता है
‘इरशाद’ कैसे होगा रोशन ज़मीर वो
जलता हुआ चराग जो बुझा देता है