Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 18:10

वो जिनका था इन्तेजार आए / सर्वत एम जमाल

वो जिनका था इन्तिज़ार, आए

मगर हवा पर सवार आए


जब आइनों से न पार पाया

सब अपने चेहरे उतर आए


हम एक नारे पे जी रहे हैं

बहार आए, सुधार आए


मिटा न पाया कोई अँधेरा

बडे बडे होशियार आए


घुटन से बचना भी है मुसीबत

हवा चले तो बुखार आए


अब अपनी आंखों को बंद कर लो

दिमाग को कुछ करार आए