Last modified on 9 दिसम्बर 2015, at 04:36

वो जो रह-रहके चोट कर जाए / उर्मिला माधव

वो जो रह-रहके चोट कर जाए,
अपने अलफ़ाज़ से मुकर जाए,

आशिक़ी,इश्क एक फजीहत है,
जिसको रोना हो वो इधर जाए,

दर्द से दिल नहीं मुकाबिल हो,
खैरियत से ही अब गुज़र जाए,

मुझको हंसने को इक बहाना दे,
ज़िन्दगी जाने कब ठहर जाए,

जीस्त को जब भी ऐसी ख्वाहिश हो,
इतनी तौफीक़ दे कि मर जाए !